अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला की दूसरी संध्या काकू राम ठाकुर के नाम रही

अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्याथिति के रूप में व्यवसायी व समाजसेवी कमलदेव राव ने शिरकत की।मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी व समस्त कमेटी ने मुख्याथिति कमलदेव राव का स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

||Delhi||Nancy Kaushik||अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्याथिति के रूप में व्यवसायी व समाजसेवी कमलदेव राव ने शिरकत की।मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी व समस्त कमेटी ने मुख्याथिति कमलदेव राव का स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया ।करतार सिंह चौधरी ने आये अतिथियों का स्वागत किया व मेले के इतिहास विकास के बारे जानकारी दी।उसके उपरांत मुख्याथिति कमलदेव राव ने मेला प्रधान व कमेटी को सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही उन्होंने मेले के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए कहा कि सरकार से इस मेले को जिलास्तरीय करने की बात कही ताकि अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव को और पहचान मिल सके।उन्होंने मेला कमेटी को 21000 रुपये की राशि मेला कमेटी को दी।  सांस्कृतिक संध्या में सीमा शुक्ला ने बसा च आयी तेरी याद,रुनझुनुआ ,पहाड़ी नाटी पर पंडाल में उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।उसके उपरांत आनंद अनु ने बोतला टूटी रे,रूमतिये ,पिंक पलाज़ो ,लाल चिड़िये ,बड़िया जो तुड़का लाना हो,हिंदी व पंजाबी गाने पर धमाल मचाई।

उसके उपरांत हास्य कलाकार चूंजूं व चांखू ने पंडाल में दर्शकों को हँसा हँसा कर लोटपोट कर दिया।हरिफ मण्डयाल ने भी अपनी प्रस्तुति दी।दूसरी सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकर काकू राम ठाकुर ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की ,कुथु ते आया मेरा रुनझुनुआ,रंग रूप तेरा बड़ा प्यारा,मित्रा दा ना चलदा,गुड़ नाल इश्क मिट्ठा,अंखिया दे पटोले ,रूठे यार नो मनावा हाथ जोड़ के,इश्क दा गिद्दा पैंदा,दिल लें गयी चोरनी,चक्की पर थमा लगाई जाना,बोतल रह गयी ठेके, मुम्बई से आया मेरा दोस्त,मेरे हिकडुये गड़बड़ हुई बलो चम्बा चढ़दीये जो,खाना पीना नंद लेनी ओ,शालू रे क्वाटरे गानों पर अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्या पर पंडाल को नाचने पर मजबूर कर दिया।